Friday 25 August 2017

OneAd है सब का बाप हैं



 *OneAd  है सब का बाप हैं * ✔

 *OneAd मे काम करो  इतना कमाओगे की गिन नही पाओगे* 
 *एक ऐसा Earning MLM App जिसने मचा दिया है तहलका* 
 *OneAd Apps* 
 *सिर्फ 6 लोगों ‍‍‍ की Team बनाकर कमाओ हर हफ्ते 50 हज़ार रुपये और Per Month कमाओ ₹250 ,000 रुपये और इससे भी ज़्यादा*

 *Refer code 273tr*

 *हर महीने कमाओ ₹250 हज़ार रुपय 100 % Guaranteed* 
 *दोस्तों OneAd एक बहुत ही Trusted App है और ये नया है और Payment दे रहा है लगातार* ✔
 *OneAd Join करते ही ₹3 रुपये मिलते हैं*
 *OneAd में आप 10 Levels तक Earning कर सकते हैं*
♻ *For Example -*  *_अगर आप अपने किसी Friend (A) को Refer करते हैं तो आपको उससे Direct ₹6 रुपये मिल जाएंगे ऐसे ही अगर आपका Friend (A) अगर किसी दूसरे Friend (B) को Refer करता है तो आपके Friend (A) को ₹6 रुपए मिल जयेंगे और आपको ₹3 मिल जाएंगे और ऐसे ही आगे हर एक Joining पर आपकी  इस तरह Earning होती रहेगी।_*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.application.onead&hl=en&ReffralCode=273tr
 *अगर आप सिर्फ 6 लोगों को Join करवाते हैं और वो सब आगे काम करते हैं तो आपकी Earning इस प्रकार होगी...* 
1⃣ Level.       36.00
2⃣ Level.       108.00
3⃣ Level.        324.00
4⃣ Level.        778.00
5⃣ Level.        2,333.00
6⃣ Level.        11,197.00
7⃣ Level.         50,388.00
8⃣ Level.         201,554.00
9⃣ Level.         250,000.00
⭕ *सिर्फ 6 Joining से आप 250,000 रुपये कमा सकते हैं अगर आप इसका सिर्फ 10 % भी सफल हुए तो भी आप 25000/-  रुपये आराम से कमा लेंगे* ✔
Bank Account में मिल जाएगी।*
Account में ले सकते हैं और Minimum ₹3 रुपये अपने Bank Account में ले सकते हैं।*
⭕ *तो दोस्तों बिल्कुल भी देर ना करें..अभी पूरा Market खाली पड़ा है...चुटकियों में हज़ारों Joinings मिल जाएंगी आपको..बना लो अपनी बड़ी से बड़ी Team..बन जाओ Leader जिससे ज़िन्दगी भर बिना कोई काम करे रोज के हज़ारों रुपये अपने आप आपको  मिलते रहें जी हां दोस्तों इसे ही बोलते हैं Team Work..*
 *आज ही Join करे OneAd Apps*
1 *OneAd App playstore se Download kre*
   

2  *Refer Code ये डालें :  *273tr*

3 *Sign up होते ही आपको Free ₹3 रुपये मिल जाएंगे*
5⃣ *अब आपकी ID Active हो जाएगी और अब आप अपने दोस्तों को Refer करें और 10 Levels तक Unlimited Earning करें*
 *OneAd App -*

 *Refer code 273tr*

 *Refer code 273tr*

 _*हो जाओ Starting में Join..OneAd  करो और बन जाओ Champion *_ 
✨⚡⭐✨⚡⭐✨⚡

Saturday 19 August 2017

एक कुली ने कैसे खड़ी कर ली 2500 करोड़ की कंपनी

एक कुली ने कैसे खड़ी कर ली 2500 करोड़ की कंपनी 

मुथु इतने गरीब परिवार में पैदा हुए थे कि स्कूल जाना भी उनके लिए दूर के सपने जैसा था। लेकिन इसके बावजूद वह आज देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं।

 मृथु के पिता जमीदारों के यहां मजदूरी किया करते थे। इसलिए घर का गुजारा काफी मुश्किल से होता था। कई दिन तो ऐसे भी होता था कि उन्हें दोनों वक्त का खाना भी सही से नहीं मिलता था। 

मुथु बताते हैं कि वह भी स्कूल गए लेकिन भूखे पेट पढ़ाई नहीं हो पाती थी, इसलिए कुछ ही दिनों में उन्होंने स्कूल को अलविदा कह दिया।

हम आपको आज ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सफलता से आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ईमानदारी, सादगी और कठिन परिश्रम की बदौलत एमजी मुथु ने आज लाखों, करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। मुथु इतने गरीब परिवार में पैदा हुए थे कि स्कूल जाना भी उनके लिए दूर के सपने जैसा था। लेकिन इसके बावजूद वह आज देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं।
मुथु ने एक कुली के तौर पर अपनी जिंदगी का सफर शुरू किया था। वह पोर्ट पर पानी के जहाजों से सामान उतारने चढ़ाने का काम करते थे। एमजीएम ग्रुप के संस्थापक मुथु का जन्म तमिलनाडु के एक अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता जमीदारों के यहां मजदूरी किया करते थे। इसलिए घर का गुजारा काफी मुश्किल से होता था। कई दिन तो ऐसे भी होता था कि उन्हें दोनों वक्त का खाना भी सही से नहीं मिलता था। जब मुथु 10 साल के थे तब वे गांव के बच्चों को स्कूल जाते हुए देखते थे। कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता था। मुथु बताते हैं कि वह भी स्कूल गए लेकिन भूखे पेट पढ़ाई नहीं पाती थी। इसलिए कुछ ही दिनों में उन्होंने स्कूल को अलविदा कह दिया।
इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने पिता के साथ हाथ बटाना शुरू कर दिया और उनके साथ ही मजदूरी करने लगे। लेकिन यहां उन्हें काफी कम पैसे मिलते थे इसीलिए 1957 में मुथु ने मद्रास पोर्ट पर कुली के तौर पर काम करने लगे। उनका व्यवहार काफी अच्छा था इसलिए उनकी लोगों से अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी। उन्होंने अपनी मासिक सैलरी से ही कुछ पैसे बचाए। इन पैसों से उन्होंने बिजनेस शुरू किया। एक कुली के लिए पोर्ट का सामान उतारने के बिजनेस में कूदना काफी जोखिम भरा था, लेकिन मुथू काफी हिम्मती किस्म के व्यक्ति थे। वह काफी मेहनत करते थे और किसी को शिकायत का कोई मौका नहीं देते थे। इसी मेहनत के बल पर उन्होंने एमजीएम ग्रुप का साम्राज्य खड़ा कर लिया।
बेहतरीन सर्विसेज देने की वजह से ये कम समय में ही लॉजिस्टिक्स जगत का बड़ा नाम बन गए। आज एमजीएम कंपनी लॉजिस्टिक के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। लॉजिस्टिक के बाद मुथु ने खनिज की खदानों का ठेका लेना शुरू किया। उन्होंने इंटरनेशनल होटलों में भी काफी पैसा इन्वेस्ट किया। इतने कम समय में ही उन्होंने बड़ी सफलताएं अर्जित कीं। मुथु कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी मिल जाती है। हाल ही में एमजीएम ग्रुप ने एक वोडका ब्रांड को भी खरीद लिया है जो तमिलनाडु के साथ अन्य राज्यों में भी फ़ैल रहा है. मुथू की कुल संपत्ति अब 2500 करोड़ हो चुकी है।

यदि आपके पास है कोई दिलचस्प कहानी या फिर कोई ऐसी कहानी जिसे दूसरों तक पहुंचना चाहिए, तो आप हमें लिख भेजें achiseekh@gmail.com पर। साथ ही सकारात्मक, दिलचस्प और प्रेरणात्मक कहानियों के लिए हमसे फेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ें...

Source : Achiseekh.com 

 


Tuesday 15 August 2017

जल्द ही धरती के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड, तैयारी में लगीं नासा समेत कई एजेंसियां

किसी खगोलीय पिंड के धरती से टकराने पर क्या हो सकता है इसका अंदाजा हमें जल्द ही लग सकता है. भविष्य में ऐसी किसी स्थिति से तैयारी के लिए नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां एक परीक्षण करने जा रही हैं.यह परीक्ष्ण अंतरिक्ष में वास्तविक स्थितियों में किया जाएगा. अक्टूबर में एक छोटा ऐस्टरॉयड धरती के पास से होकर गुजरेना वाला है. इसके पास से गुजरने पर बनने वाली स्थितियों का आकलन किया जाएगा ऐस्टरॉयड के गुजरने पर नासा और अन्य एजेंसियां यह जानने की कोशिश करेंगी कि भविष्य में किस तरह धरती को खगोलीय​ पिंडों के खतरे से बचा सकते हैं.पृथ्वी को कोई खतरा नहीं वैज्ञानिक इस ऐस्टरॉयड को करीब से देखने और समझने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा खगोलिया पिंडों से टकराने की हालत में धरती को बचाने के लिए कौन-से सिस्टम उपलब्ध हैं इसका भी जायजा लेंगेग. इससे पता चलेगा कि ऐसी कोई मुसीबत आने पर दुनिया के अलग-अलग देश एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं. इस ऐस्टरॉयड का नाम 2012 TC4 रखा गया है. यह धरती की ओर बढ़ रहा है और अक्टूबर तक यह पृथ्वी के पास से गुजरेगा. हालांकि, इसके गुजरने से धरती को कोई खतरा नहीं होगा. यह ऐस्टरॉयड अगर पृथ्वी के नजदीक आता भी है तो यह 4200 मील की दूरी से होकर निकल जाएगा. वैज्ञानिक लगातार इसे ट्रैक कर रहे हैं और इसके माध्यम से ये जानने की कोशिश होगी कि धरती खगोलीय पिंडों से रक्षा के लिए कितनी तैयार है.

Source : achiseekh.com

Saturday 8 July 2017

Catherine Tresa is an Indian film actress and mode in Telugu


Catherine Tresa (born 10 September 1989) is an Indian film actress and model, who appears mainly in TeluguTamilMalayalam, and Kannada films.



BornCatherine Tresa Alexander
10 September 1989 (age 27)
Dubai, United Arab Emirates
Other namesKatherine
OccupationActress
Height5 ft 6 in (168 cm)
Parent(s)
Frank Mario Alexander


Early life

Catherine was born to Malayali Frank Mario Alexander and Tresa Alexander in Dubai. She said, "I don't speak fluent Malayalam, it's mostly English that we speak at home. I speak decent Hindi though and now I'm taking lessons in Telugu".She did her Class 12 in Dubai and moved to Bengaluru for higher education. She studied for two years in St Joseph's College, Bengaluru.

While studying, she pursued extra-curricular activities. She learnt to play piano, and got trained in singing, dancing, ice skating and debating, stating that she believes that she is "good at anything I put my mind to". In Dubai, Catherine was an Emirates Environment volunteer. At the age of 14, Catherine did some amateur modelling for fashion design graduate students.After coming to India, she modelled for Nalli Silks, Chennai Silks, Fast Track, Josco Jewellers and Deccan Chronicle. She has also shot for Srikantadatta Wodeyar's Maharaja Calendar and had participated with Prasad Bidapa in many ramp shows in many cities.

Career


Catherina and Allu Arjun at promoting Sarainodu film (2016)
Catherine Tresa made her acting début in 2010 Kannada film Shankar IPS opposite Duniya Vijay. Catherine went on to act in the Malayalam films, The Thriller and Uppukandam Brothers Back in Action.In 2011, she did a role in the Kannada film Vishnu that she said was "equally opposite to her real life".
It was followed by the Kannada film Godfather opposite Upendra, which was directed by cinematographer turned film-maker Sethu Sriram. Catherine's character in the film was that of an older mentally challenged woman. Her performance earned her her first nomination for an award in the Best Supporting Actress category at the 60th Filmfare Awards South.
She next signed up for Chammak Challo directed by Neelakanta, in which she played "an urbane, bold and dynamic girl".[It released in February 2013 and failed at the box office,but she got noticed and received positive reviews. APHerald.com called her "a treat to watch"and 123telugu.com noted that "she has the potential to be a superstar in future if she plays her cards right".

Catherine played one of the female leads in Puri Jagannath's Telugu film Iddarammayilatho.The film released in June 2013 and won her rave reviews. Times of India reported "Catherine Tresa perfectly suits the character of Akanksha". Shirirag.com called her "cigarette smoking hot" while Idlebrain Jeevi in his review noted "with a bit of fine-tuning she can become big in Telugu films".


She next appeared in Paisa by Krishna Vamsi playing a Muslim in the film, "who is sweet, very inhibited and talks a lot with her eyes" and called it "a total contrast to what I play(ed) in Chammak Challo". In 2014, she made her foray into the Tamil film industry with Madras in which she starred opposite Karthi.The second Tamil film is the S Thanu production, Kanithan directed by débutante Santosh in which she will be starring opposite Adharvaa. She has been signed for two Telugu films: Gunasekhar's Rudhramadevi,touted to be the first Indian 3D historic film,and Errabus which is being directed and produced by Dasari Narayana Rao. Her upcoming projects include a Selvaraghavan romantic—thriller film titled Kaanopposite Silambarasan which would feature music by Yuvan Shankar Raja








































































हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free


Thursday 6 July 2017

सुबह उठते ही पानी क्यों पीना चाहिये , सुनते ही चौंक जायेंगे

आपको बडे बूढे ये कहते तो जरूर सुने होंगे की सुबह उठते ही दो तीन गिलास पानी जरूर पीना चाहिये। अगर नहीं तो किसी और से सुनी होगी ये बातें। और इन बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा। चलो शुरू से ही चौंका देते हैं। आपको पता जापान के लोगों की लम्बी आयु क्यों होती है।

इसका एक कारण है की वह सुबह उठते ही बिना कुछ किये लगभग 3-4 गिलास ताजा पानी पीते हैं और ये आपको यकीन नहीं होगा।
सुबह-सुबह उठते ही बिना कुछ खाये पानी पीने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में हम आपको बतायेंगे। तो इन फायदों को सुनने के बाद कल से सुबह-सुबह उठते ही 2-3 गिलास पानी जरूर पीना शुरू कर देना।



सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे :-

1.  अगर सुबह खाली पेट पानी पिया जाये तो आप सभी बीमारियों पर विजय पा सकते हो। इससे आपके शरीर का सारा खून साफ होता है और साथ में शरीर की सारी गंदगी भी दूर होती है।
2.  सुबह ताजा पानी पीने से हमारा पेट साफ रहता है और हमें जिंदगी में, कभी भी कब्ज जैसी बीमारियां नहीं होगी। पेट की सारी बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा। जिसका असर दिमाग पर भी पडता है।
3.  जिनके अंदर अकसर खून की कमी रहती है तो उनकी ये कमी भी पूरी हो जायेगी। सुबह पानी पीने से हमारे शरीर में लाल खून की सेल्स जल्दी से बढने लगती है जिसका असर आप कुछ दिनों के दौरान देख सकते हो।
4.  आपको भूख बहुत देर से लगती है तो सुबह लगातार कुछ दिनों तक पानी पीने से आपको भूख भी अच्छी लगने लगती है। पेट बिलकुल साफ रहने लगेगा।
5.  अगर आपका वजन कम है या ज्यादा है तो हर रोज सुबह पानी पीने से आपका वजन भी बहुत अच्छी प्रकार से मेन्टेन रहेगा। आपको अच्छी भूख लगेगी।
6.  सुबह पानी पीने से हमारे सिर का दर्द भी बिल्कुल ठीक हो जाता है। पानी की कमी के कारण हमें सिर दर्द की समस्या हो सकती है।
7.  खाली पेट पानी पीने से हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति बढती है। हम फिर सभी बीमारियों के आने से पहले ही बच जायेंगे।
8.  सुबह पानी पीने का सबसे ज्यादा फायदा हमारी त्वचा को लगा है। जितना ज्यादा पानी पियोगे उतनी आपकी त्वचा साफ होगी। आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे दूर हो जायेंगे। इसलिए हमें हर रोज सुबह उठ कर पानी पीना चाहिये।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Wednesday 5 July 2017

जीवन क्या है? – What is Life In Hindi

Life – जीवन

विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) ने कहा था कि जिंदगी एक रंगमंच है और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार | सभी लोग जीवन (Life) को अपने- अपने नजरिये से देखते है| कोई कहता है जीवन एक खेल है (Life is a game), कोई कहता है जीवन ईश्वर का दिया हुआ उपहार है (Life is a gift), कोई कहता है जीवन एक यात्रा है (Life is a journey), कोई कहता है जीवन एक दौड़ है (Life is a race) और बहुत कुछ|
मैं आज यहाँ पर “जीवन” के बारें में अपने विचार share कर रहा हूँ और बताने की कोशिश करूंगा की जीवन क्या है? (What is Life)|

My Thoughts on Life in Hindi

जीवन क्या है?  – What is Life

मनुष्य का जीवन एक प्रकार का खेल है – Life is a Game और मनुष्य इस खेल का मुख्य खिलाडी|
यह खेल मनुष्य को हर पल खेलना पड़ता है|
इस खेल का नाम है “Game of Thoughts (विचारों का खेल)”|
इस खेल में मनुष्य को दुश्मनों से बचकर रहना पड़ता है|मनुष्य अपने दुश्मनों से तब तक नहीं बच सकता जब तक मनुष्य के मित्र उसके साथ नहीं है|

मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र “विचार (thoughts)” है, और उसका सबसे बड़ा दुश्मन भी विचार (Thoughts) ही है| 
मनुष्य के मित्रों को सकारात्मक विचार (Positive Thoughts) कहते है और मनुष्य के दुश्मनों को नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) कहा जाता है|
मनुष्य दिन में 60, 000 से 90, 000 विचारों (Thoughts) के साथ रहता है|
यानि हर पल मनुष्य एक नए दोस्त (Positive Thought) या दुश्मन (Negative Thought) का सामना करता है|
मनुष्य का जीवन विचारों के चयन (Selection of Thoughts) का एक खेल है|
इस खेल में मनुष्य को यह पहचानना होता है कि कौनसा विचार उसका दुश्मन है और कौनसा उसका दोस्त, और फिर मनुष्य को अपने दोस्त को चुनना होता है|
हर एक दोस्त (One Positive Thought) अपने साथ कई अन्य दोस्तों (Positive Thoughts) को लाता है और हर एक दुश्मन (One Negative Thought) अपने साथ अनेक दुश्मनों (Negative Thoughts) को लाता है|
इस खेल का मूल मंत्र यही है कि मनुष्य जब निरंतर दुश्मनों (Negative Thoughts) को चुनता है तो उसे इसकी आदत पड़ जाती है और अगर वह निरंतर दोस्तों (Positive Thoughts) को चुनता है, तो उसे इसकी आदत पड़ जाती है|
जब भी मनुष्य कोई गलती करता है और कुछ दुश्मनों को चुन लेता है तो वह दुश्मन, मनुष्य को भ्रमित कर देते है और फिर मनुष्य का स्वंय पर काबू नहीं रहता और फिर मनुष्य निरंतर अपने दुश्मनों को चुनता रहता है|
मनुष्य के पास जब ज्यादा मित्र रहते है और उसके दुश्मनों की संख्या कम रहती है तो मनुष्य निरंतर, इस खेल को जीतता जाता है| मनुष्य जब जीतता है तो वह अच्छे कार्य करने लगता है और सफलता उसके कदम चूमती है, सभी उसकी तारीफ करते है और वह खुश रहता है|
लेकिन जब मनुष्य के दुश्मन, मनुष्य के मित्रो से मजबूत हो जाते है, तो मनुष्य हर पल इस खेल को हारता जाता है और निराश एंव क्रोधित रहने लगता है|
मनुष्य को विचारों के चयन में बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि मनुष्य के दुश्मन, मनुष्य को ललचाते है और मनुष्य को लगता है कि वही उसके दोस्त है|
जो लोग इस खेल को खेलना सीख जाते है वे सफल हो जाते है और जो लोग इस खेल को समझ नहीं पाते वे बर्बाद हो जाते है|
इस खेल में ज्यादातर लोगों कि समस्या यह नहीं है कि वे अपने दोंस्तों और दुश्मनों को पहचानते नहीं बल्कि समस्या यह है कि वे दुश्मनों को पहचानते हुए भी उन्हें चुन लेते है|
ईश्वर (या सकारात्मक शक्तियाँ), मनुष्य को समय-समय पर कई तरीकों से यह समझाते रहते है कि इस खेल को कैसे खेलना है लेकिन यह खेल मनुष्य को ही खेलना पड़ता है| जब मनुष्य इसमें हारता रहता है और यह भूल जाता है कि इस खेल को कैसे खेलना है तो ईश्वर फिर उसे बताते है कि इस खेल को कैसे खेलना है|

————————————- यही है जीवन
Source - happyhindi.com

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Monday 3 July 2017

दुनिया के 4 ऐसी औरते जो दिखती है सबसे अजीब

दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे है जो दिखने में बहुत अजीबो गरीब लगते है l वैसे कुछ लोग तो जन्म से ही असाधारण होते है जबकि कुछ लोग अपने शोंक को लेकर अपनी काया कलप बदल देते है l आज हम आपको ऐसी 4 महिलाओ के बारे में बताने जा रहे है जो काफी अजीब दिखती है इनमे से कुछ औरते तो जनम से ही ऐसी है और कुछ जानबुज कर अपने आपको अजीब और भयानक लुक दिया है l

1. अबीगैल और ब्रिटनी-अबीगैल और ब्रिटनी हंसेल दुनिया के पहली ऐसी जुड़वाँ बहने है जिनके सिर तो 2 है पर शरीर एक है l जी हाँ वह 2 दिल और 2 दिमाग लेकिन एक जान वाली बहने है अब तो इन दोनों बहनों को मौत ही एक दुसरे से जुदा कर सकती है l


2. अलीशा हैसलेर-अलीशा हैस्लेर की तीसरी ब्रैस्ट ने तो सोशल मीडिया पर बवाल ही मचा दिया था l लेकिन यह कुदरती नहीं बल्कि ब्रैस्ट सर्जरी की वजह से हुआ था l

3. आशा मंडेला-भारतीय महिलाओ में बालो को लंम्बा करने का क्रेज काफी देखने को मिलता है, लेकिन आशा मंडेला के बाल कुदरती तोर पर ही इतने लंम्बे है l की जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है l इनके बालो की लंम्बाई 191/2 फीट की है l

4. ग्रेस मैकडेनियल-1888 में जन्मी ग्रेस स्तुग्र-वेबर सिंड्रोम नाम की दुर्लब बीमारी थी l इसी बीमारी की वजह से उनके चेहरे पर भरी भरकम मांस निकल आया है l इस महिला का दिल साइज़ में काफी बड़ा था l


Source - UC NEWS

पढ़िए:
टॉलीवुड क्वीन काजल अग्रवाल की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं 
इन 5 तरीकों को करेंगे फॉलो तो कभी खाली नहीं होगी आपकी जेब, दिन पर दिन बढ़ते रहेंगे पैसे
World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत
जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्...


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Popular Posts