Friday, 25 August 2017

OneAd है सब का बाप हैं



 *OneAd  है सब का बाप हैं * ✔

 *OneAd मे काम करो  इतना कमाओगे की गिन नही पाओगे* 
 *एक ऐसा Earning MLM App जिसने मचा दिया है तहलका* 
 *OneAd Apps* 
 *सिर्फ 6 लोगों ‍‍‍ की Team बनाकर कमाओ हर हफ्ते 50 हज़ार रुपये और Per Month कमाओ ₹250 ,000 रुपये और इससे भी ज़्यादा*

 *Refer code 273tr*

 *हर महीने कमाओ ₹250 हज़ार रुपय 100 % Guaranteed* 
 *दोस्तों OneAd एक बहुत ही Trusted App है और ये नया है और Payment दे रहा है लगातार* ✔
 *OneAd Join करते ही ₹3 रुपये मिलते हैं*
 *OneAd में आप 10 Levels तक Earning कर सकते हैं*
♻ *For Example -*  *_अगर आप अपने किसी Friend (A) को Refer करते हैं तो आपको उससे Direct ₹6 रुपये मिल जाएंगे ऐसे ही अगर आपका Friend (A) अगर किसी दूसरे Friend (B) को Refer करता है तो आपके Friend (A) को ₹6 रुपए मिल जयेंगे और आपको ₹3 मिल जाएंगे और ऐसे ही आगे हर एक Joining पर आपकी  इस तरह Earning होती रहेगी।_*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.application.onead&hl=en&ReffralCode=273tr
 *अगर आप सिर्फ 6 लोगों को Join करवाते हैं और वो सब आगे काम करते हैं तो आपकी Earning इस प्रकार होगी...* 
1⃣ Level.       36.00
2⃣ Level.       108.00
3⃣ Level.        324.00
4⃣ Level.        778.00
5⃣ Level.        2,333.00
6⃣ Level.        11,197.00
7⃣ Level.         50,388.00
8⃣ Level.         201,554.00
9⃣ Level.         250,000.00
⭕ *सिर्फ 6 Joining से आप 250,000 रुपये कमा सकते हैं अगर आप इसका सिर्फ 10 % भी सफल हुए तो भी आप 25000/-  रुपये आराम से कमा लेंगे* ✔
Bank Account में मिल जाएगी।*
Account में ले सकते हैं और Minimum ₹3 रुपये अपने Bank Account में ले सकते हैं।*
⭕ *तो दोस्तों बिल्कुल भी देर ना करें..अभी पूरा Market खाली पड़ा है...चुटकियों में हज़ारों Joinings मिल जाएंगी आपको..बना लो अपनी बड़ी से बड़ी Team..बन जाओ Leader जिससे ज़िन्दगी भर बिना कोई काम करे रोज के हज़ारों रुपये अपने आप आपको  मिलते रहें जी हां दोस्तों इसे ही बोलते हैं Team Work..*
 *आज ही Join करे OneAd Apps*
1 *OneAd App playstore se Download kre*
   

2  *Refer Code ये डालें :  *273tr*

3 *Sign up होते ही आपको Free ₹3 रुपये मिल जाएंगे*
5⃣ *अब आपकी ID Active हो जाएगी और अब आप अपने दोस्तों को Refer करें और 10 Levels तक Unlimited Earning करें*
 *OneAd App -*

 *Refer code 273tr*

 *Refer code 273tr*

 _*हो जाओ Starting में Join..OneAd  करो और बन जाओ Champion *_ 
✨⚡⭐✨⚡⭐✨⚡

Saturday, 19 August 2017

एक कुली ने कैसे खड़ी कर ली 2500 करोड़ की कंपनी

एक कुली ने कैसे खड़ी कर ली 2500 करोड़ की कंपनी 

मुथु इतने गरीब परिवार में पैदा हुए थे कि स्कूल जाना भी उनके लिए दूर के सपने जैसा था। लेकिन इसके बावजूद वह आज देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं।

 मृथु के पिता जमीदारों के यहां मजदूरी किया करते थे। इसलिए घर का गुजारा काफी मुश्किल से होता था। कई दिन तो ऐसे भी होता था कि उन्हें दोनों वक्त का खाना भी सही से नहीं मिलता था। 

मुथु बताते हैं कि वह भी स्कूल गए लेकिन भूखे पेट पढ़ाई नहीं हो पाती थी, इसलिए कुछ ही दिनों में उन्होंने स्कूल को अलविदा कह दिया।

हम आपको आज ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सफलता से आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ईमानदारी, सादगी और कठिन परिश्रम की बदौलत एमजी मुथु ने आज लाखों, करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। मुथु इतने गरीब परिवार में पैदा हुए थे कि स्कूल जाना भी उनके लिए दूर के सपने जैसा था। लेकिन इसके बावजूद वह आज देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं।
मुथु ने एक कुली के तौर पर अपनी जिंदगी का सफर शुरू किया था। वह पोर्ट पर पानी के जहाजों से सामान उतारने चढ़ाने का काम करते थे। एमजीएम ग्रुप के संस्थापक मुथु का जन्म तमिलनाडु के एक अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता जमीदारों के यहां मजदूरी किया करते थे। इसलिए घर का गुजारा काफी मुश्किल से होता था। कई दिन तो ऐसे भी होता था कि उन्हें दोनों वक्त का खाना भी सही से नहीं मिलता था। जब मुथु 10 साल के थे तब वे गांव के बच्चों को स्कूल जाते हुए देखते थे। कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता था। मुथु बताते हैं कि वह भी स्कूल गए लेकिन भूखे पेट पढ़ाई नहीं पाती थी। इसलिए कुछ ही दिनों में उन्होंने स्कूल को अलविदा कह दिया।
इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने पिता के साथ हाथ बटाना शुरू कर दिया और उनके साथ ही मजदूरी करने लगे। लेकिन यहां उन्हें काफी कम पैसे मिलते थे इसीलिए 1957 में मुथु ने मद्रास पोर्ट पर कुली के तौर पर काम करने लगे। उनका व्यवहार काफी अच्छा था इसलिए उनकी लोगों से अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी। उन्होंने अपनी मासिक सैलरी से ही कुछ पैसे बचाए। इन पैसों से उन्होंने बिजनेस शुरू किया। एक कुली के लिए पोर्ट का सामान उतारने के बिजनेस में कूदना काफी जोखिम भरा था, लेकिन मुथू काफी हिम्मती किस्म के व्यक्ति थे। वह काफी मेहनत करते थे और किसी को शिकायत का कोई मौका नहीं देते थे। इसी मेहनत के बल पर उन्होंने एमजीएम ग्रुप का साम्राज्य खड़ा कर लिया।
बेहतरीन सर्विसेज देने की वजह से ये कम समय में ही लॉजिस्टिक्स जगत का बड़ा नाम बन गए। आज एमजीएम कंपनी लॉजिस्टिक के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। लॉजिस्टिक के बाद मुथु ने खनिज की खदानों का ठेका लेना शुरू किया। उन्होंने इंटरनेशनल होटलों में भी काफी पैसा इन्वेस्ट किया। इतने कम समय में ही उन्होंने बड़ी सफलताएं अर्जित कीं। मुथु कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी मिल जाती है। हाल ही में एमजीएम ग्रुप ने एक वोडका ब्रांड को भी खरीद लिया है जो तमिलनाडु के साथ अन्य राज्यों में भी फ़ैल रहा है. मुथू की कुल संपत्ति अब 2500 करोड़ हो चुकी है।

यदि आपके पास है कोई दिलचस्प कहानी या फिर कोई ऐसी कहानी जिसे दूसरों तक पहुंचना चाहिए, तो आप हमें लिख भेजें achiseekh@gmail.com पर। साथ ही सकारात्मक, दिलचस्प और प्रेरणात्मक कहानियों के लिए हमसे फेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ें...

Source : Achiseekh.com 

 


Tuesday, 15 August 2017

जल्द ही धरती के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड, तैयारी में लगीं नासा समेत कई एजेंसियां

किसी खगोलीय पिंड के धरती से टकराने पर क्या हो सकता है इसका अंदाजा हमें जल्द ही लग सकता है. भविष्य में ऐसी किसी स्थिति से तैयारी के लिए नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां एक परीक्षण करने जा रही हैं.यह परीक्ष्ण अंतरिक्ष में वास्तविक स्थितियों में किया जाएगा. अक्टूबर में एक छोटा ऐस्टरॉयड धरती के पास से होकर गुजरेना वाला है. इसके पास से गुजरने पर बनने वाली स्थितियों का आकलन किया जाएगा ऐस्टरॉयड के गुजरने पर नासा और अन्य एजेंसियां यह जानने की कोशिश करेंगी कि भविष्य में किस तरह धरती को खगोलीय​ पिंडों के खतरे से बचा सकते हैं.पृथ्वी को कोई खतरा नहीं वैज्ञानिक इस ऐस्टरॉयड को करीब से देखने और समझने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा खगोलिया पिंडों से टकराने की हालत में धरती को बचाने के लिए कौन-से सिस्टम उपलब्ध हैं इसका भी जायजा लेंगेग. इससे पता चलेगा कि ऐसी कोई मुसीबत आने पर दुनिया के अलग-अलग देश एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं. इस ऐस्टरॉयड का नाम 2012 TC4 रखा गया है. यह धरती की ओर बढ़ रहा है और अक्टूबर तक यह पृथ्वी के पास से गुजरेगा. हालांकि, इसके गुजरने से धरती को कोई खतरा नहीं होगा. यह ऐस्टरॉयड अगर पृथ्वी के नजदीक आता भी है तो यह 4200 मील की दूरी से होकर निकल जाएगा. वैज्ञानिक लगातार इसे ट्रैक कर रहे हैं और इसके माध्यम से ये जानने की कोशिश होगी कि धरती खगोलीय पिंडों से रक्षा के लिए कितनी तैयार है.

Source : achiseekh.com

Popular Posts