Tuesday, 18 April 2017

ड्रिंक पीने के बाद सनी लियोन ने पति के साथ किया कुछ एेसा


सनी लियोन हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उन्होंने एक ड्रिंक पी ली। जिसके बाद सनी ने पति डेनियल वेबर को जमकर तंग किया है। ये ड्रिंक रेड बुल थी। ड्रिंक पीने के बाद सनी इतनी एनर्जेटिक हो गईं कि उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया। यही कारण रहा कि इवेंट के दौरान पति डेनियल को सनी की हरकतों के चलते खूब परेशान होना पड़ा।






बता दें कि सनी ने इन इवेंट की मस्ती भरी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिसमें कभी वो डेनियल से चिपकती दिख रही हैं तो कभी उछल कूद करती नजर आ रही हैं। सनी ने इन्हीं फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि ये सारी फोटोज ड्रिंक करने के बाद की हैं। जिसके बाद उन्होंने नशे में इतनी मस्ती की।

12 Chyaa Bhaavat

Share your friends & More updates Subscribe

No comments:

Post a Comment

Popular Posts