अच्छा दिखना हर किसी को पसंद होता है। खासकर बात जब वर्कप्लेस की हो तो थोड़ा कंफ्यूजन रहता है कि क्या करना सही होगा और क्या नहीं करना चाहिए।
यहां हैं , आपके वर्कफ्लेस मेकअप के लिए 5 आसाना ट्रिक्स, जो देंगी आपको फैब्युलस लुक वह भी चुटकियों में...
मस्कारा
आप चाहती हैं कि आपकी आंखें खूबसूरत दिखें, लेकिन ओवर डू न लगे। इसके लिए आप अपनी पलकों पर केवल एक बार मस्कारा ब्रश एप्लाई करें। इससे आपकी लैशेस बहुत हाई-लाइट नहीं होंगी।
स्मोकी आई लुक से बचें
ऑफिस एक ऐसी जगह होती है, जहां अपने लुक के साथ आपको ड्रामेटिक एक्स्पेरिमेंट करने से बचना चाहिए। स्मोकी लुक के साथ ऑफिस जाएंगी तो लगेगा कि आप सीधे पार्टी से आ रही हैं।
नैचरल रोज़ी ब्लश
वर्कप्लेस के लिए निकलने से पहले एक बार नैचरल रोज़ी ब्लश का प्रयोग जरूर करें। डबल कोट से पूरी तरह बचें।
नो ग्लिटर लिप्स
ऑफिस के लिए मैट लिपस्टिक परफेक्ट है। बेरंग होंठ किसी वर्कप्लेस पर अच्छे नहीं लगते। साथ ही चेरी रेड लिप्स भी वर्कप्लेस पर नहीं सुहाते। ऐसे में मैट लिपस्टिक परफेक्ट चॉइस है।
सुंदर नाखून
वर्कप्लेस पर नेल्स के लिए पेस्टल शेड्स बेस्ट चॉइस हैं। आप चाहें तो ट्रांसपैरंट और लाइट शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment