Friday, 26 May 2017

टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं

तम्मना भाटिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।  जो मुख्यत; बॉलीवुड समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आती हैं।





प्रष्ठभूमि

तम्मना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था।  उनके पिता का नाम संतोष भाटिया है जोकि एक हीरा व्यापरी हैं।   माँ का नाम रजनी भाटिया है। उनका एक बड़ा भाई भी है-आनंद भाटिया।  


पढाई

तम्मना ने अपनी शुरुआती पढाई मानक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल जुहू मुंबई से पूरी की है।   तम्मना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में ही कर दी थी।  तम्मना पहली बार अभिनीत की एल्बम आपका अभिजित में नजर आयीं थी।


तम्मना ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में पन्द्रह वर्ष की उम्र में फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बेहद बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। इसी साल उन्हें अपने तेलुगु सिनेमा करियर की शुरुआत फिल्म श्री से की। लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन आलोचकों ने तम्मना के अभिनय की बेहद तारीफ की।



वर्ष 2007 में उनकी फिल्म विजय बारी रिलीज हुई, इस फिल्म में उन्होंने एक जर्नलिस्ट की भूमिका अदा की थी, जिसे आलोचकों द्वारा बेःद सराहा गया, लेकिनुनकी या फिल्म भी बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म हैप्पी डेज और कोल्लारी की सफलता ने उन्हें तेलगु और तमिल सिनेमा की स्थापित अभिनेत्री बना दिया। इन दोनों ही फिल्मों में तम्मना ने एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका अदा की थी। इसी के साथ उन्हें पहली बार फिलफेयर अवार्ड्स साउथ में सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था।


जिस तरह तम्मना का साउथ करियर हिट रहा उसी तरह बॉलीवुड में उनका करियर ग्राफ अभी तक बेहद नीचे हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उनकी अब तक कोई भी फिल्म ब्लाकबस्टर हिट साबित नहीं हुई।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:- 
एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

 Tamannaah Bhatia 

'बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात 

टॉलीवुड क्वीन काजल अग्रवाल की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं 

 World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

Ek Ek Point Ko Dhyan Se Padhe 

राम कहने से उसकी जान बची.... 

ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

ड्रिंक पीने के बाद सनी लियोन ने पति के साथ किया कुछ एेसा 

आलिया ने दिए समर स्पेशल टिप्स, मिलेगी गर्मी से राहत

No comments:

Post a Comment

Popular Posts