Monday 8 May 2017

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स

मार्केट में बने लिए स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां हर थोड़े दिनों में कुछ नए फीचर्स के साथ नए हैंडसेट्स बाजार में उतारती रहती हैं।
स्मार्टफोन्स के अन्य फीचर्स के साथ ही कैमरा फीचर में भी कई तरह के बदलाव लाए जाते हैं। हाल ही में चीन की निर्माता कंपनी ProTruly अपने नए हैंडसेट्स में 360-डिग्री VR कैमरा लेकर आई है। Deccanchronicle के अनुसार कंपनी का 'डार्लिंग स्मार्टफोन' दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 360-डिग्री कैमरा के साथ आया है।
इस 360-डिग्री कैमरा की मदद से यूजर एक ही शॉट में सभी दिशाओं की तस्वीरें ले सकता है।

हैंडसेट के दोनों साइड लगे हैं फिश आई लेंसेस 

इन दो फिश आई लेंसेस के ऊपर 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट के अंदर मिलेगा एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो 


इसके अलावा इस फ़ोन में 2.5GHz डेका-कोर हेलियो X20 MT6797 प्रोसेसर के साथ ही 3560 mAh की पॉवरफुल बैटरी भी मिलेगी।

'डार्लिंग' में मिलेगा 4 GB रैम 

 5.5 इंच के HD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 64 GB इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इस स्मार्टफोन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

 

दो वैरिएंट में उपलब्ध है यह स्मार्टफोन 


इसके स्टैण्डर्ड मॉडल में कैमरा वाला पार्ट प्लास्टिक है। वहीं हाई एंड मॉडल में कैमरा पार्ट लेदर का बना हुआ है, इस पर गोल्ड की स्ट्रिप है और चार डायमंड्स भी लगे हुए हैं।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नजर आया था 'ProTruly Darling' 


इससे पहले इसे पिछले साल भी प्रदर्शित किया गया था।

यह होगी कीमत 


ProTruly Darling के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत $500 और हाई एंड वैरिएंट की कीमत $800 बताई जा रही है।

यूज़र इन तस्वीरों को 360-डिग्री इमेजेस सपोर्ट करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं।


इस स्मार्टफोन के साथ एक समस्या यह है कि इसके दोनों साइड के कैमरे कुछ ज्यादा ही उभरे हुए हैं। जिससे इन्हें पॉकेट में रखने में समस्या आएगी।

क्या आप इस फ़ोन को खरीदना चाहेंगे?

 

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free Subscribe करें.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts