Saturday, 27 May 2017

आओ जाने कौन आपके Gmail Account के डेटा की चोरी कर रहा है

अगर आप जीमेल जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हो तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि आपको पता भी नहीं की कोई आपके जीमेल के खाते से आपकी सभी जानकारियों को चोरी कर रहा है। हो सकता है की आपको इसके बारे में भनक भी ना हो। लेकिन इससे आपको बहुत बडा नुकसान हो सकता। अगर आप इसके प्रति थोडा सा ध्यान दे तो कोई मुश्किल वाली बात नहीं हैं। आप ये भी पूछ सकते हैं की हमारी जानकारी कौन चूरा सकता है। हमने तो 2 Step verification से अपने जीमेल को अच्छे से सुरक्षित किया हुआ है। 
लेकिन श्रीमान आपको ये नहीं पता होता की आपने कितने सारी वेबसाइटों में अपने जीमेल के खाते का प्रयोग करके उसमें साइन अप
किया होगा और उनमें से कितनी सारी फर्जी होंगी। जब आप उसमें जीमेल से लोग इन करते हैं तो आप उसमें जो परमीशन माँगते है
आप उन्हें accept कर लेते हो जिसके जरिए वो आपके अकाउंट को कैसे भी चेक कर सकते हैं। इसलिए आपको हर बार ये देखना होगा
की ये वेबसाइट आपकी जीमेल के बारे में क्या क्या जानकारी ले रही है।


 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका 12 Chyaa Bhaavat में, आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने जीमेल के खाते डेटा को चोरी होने
से बचा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे। तो जान लेते है की वे क्या स्टेप्स हैं।

Gmail से डेटा चोरी होने से बचाने के लिए स्टेप्स

1. सबसे पहले तो आपको अपने जीमेल वाले खाते में लोगइन करना होगा। उसके बाद आपको my account permissions इस पर
जाना होगा।
2. अगर आप यहां पर नहीं पहुंच पा रहें हो तो हम आपको एक लिंक देते है आप यहां से लिंक पर क्लिक करके भी my account
permissions जा सकते हैं। Link is Hare . यहां पर आपके सामने एक विंडो खुलेगी।
3. इस विंडो में आपको बहुत सारी application के नाम दिख जायेंगे। ये वो applications/websites हैं जिनमें आपने अपने इस
गूगल जीमेल के जरिए साइन अप किया हुआ है।
4. इस स्टेप में आपको उनमें से सभी में चैक करना होगा की कौन सी वेबसाइट या ऐप कौन कौन सी परमीशन लेती है। अगर आपको
इसमें कोई ज्यादा जानकारी जुटाने वाली लगे तो आप उसको हटा सकते हैं।
5. इसको हटाने के लिए उस वेबसाइट या ऐप के नाम के साइड में आपको इसको हटाने के लिए रिमूव लिखा मिल जायेगा। वहां से
इसको हटा दे।
6. लेकिन किसी भी वेबसाइट या ऐप को वहां से हटाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की कही आपका कोई जरूरी डेटा तो नहीं उस
ऐप/वेबसाइट में, क्योंकि एक बार रिमूव करने के बाद आप उसको दोबारा नहीं ला सकते।
इस प्रकार से आप अपने जीमेल से यह देख सकते हैं की कौन आपके डेटा की जानकारी बाहर निकाल रहा है। यह आपको 3-4 महिनो
में एक बार जरूर करना चाहिए।


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:-

सोचने वाली बात है : इंटरनेट का मालिक कौन है? यहाँ मिलेगा इस सवाल का जवाब 

लांच हुआ नया गूगल अर्थ, भारतीय एंड्राइड यूजर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New Feature! अब नंबर बदलने पर भी Contact List नहीं होगी गूम

13 बातें, जो GOOGLE आपके बारे में जानता है | क्या? यहाँ देखो

आज लांच हुए तीन सबसे दमदार एंड्राइड फ़ोन्स…..

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

No comments:

Post a Comment

Popular Posts