Friday, 5 May 2017

Technological JOKE

Technological JOKE

.
एक महिला ने .. "IT TECHNICAL Support" ..
को PHONE किया।
.
.
महिला---"मुझे HUSBAND PROGRAM में दिक्कत आ रही है। "
.
.
Technical Support---" कब से है यह दिक्कत...?"
.
.
महिला---" देखिए, पिछले साल मैंने अपने BOYFRIEND को UPDATE कर HUSBAND INSTALL किया था।
.
. उसके बाद से ही पूरा SYSTEM SLOW हो गया है।
.
.


खासतौर पर ‘FLOWER’ और ‘JEWELLERY’ APPLICATION ने काम करना बंद कर दिया है।
.
.
ये Apps ‘BOYFRIEND' में अच्छी चलती थीं।
इसके अलावा HUSBAND ने ‘ROMANCE' Program भी UNINSTALL कर दिया है।
.
.
इसकी जगह ‘NEWS', ‘MONEY' और ‘CRICKET' जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं।
.
.
अब मैं इसे कैसे सुधारूँ ...???
Technical Support---" जी Madam, ‘HUSBAND Install करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।
.
.

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘BOYFRIEND' एक ENTERTAINMENT DEMO PACKAGE था,
.
.
जबकि ‘HUSBAND OPERATING SYSTEM है।
.
.
इसे सुधारने के लिए ‘आँसू Program Download करें।
.
.
इससे ‘JEWELLERY' और ‘FLOWERS' Application अपने आप Install हो जाएँगे।
Warning:
हालांकि याद रखें, आँसू ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘HUSBAND
.
.
' हमेशा के लिए ‘SILENCE’ या ‘BEER' whisky Mode पर चला जाएगा।
.
.
साथ ही ‘HUSBAND' के Original Package को Disturb न करें।
.
.
ऐसा करने पर नया VIRUS ‘GIRLFRIEND'
.
Download हो जाता है।
इसके अलावा ‘BOYFRIEND' को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें।
.
. .


ऐसा करने पर आपका LIFE OPERATING SYSTEM Crash हो जाएगा। "

#Digital_India

No comments:

Post a Comment

Popular Posts