आज का युग डिजिटल टेक्नॉलोजी का युग है। आज अगर हमको अपनी कोई भी चीज छुपानी पडती है तो हम उसको कम्प्यूटर या मोबाइल पर ही डालते है ताकि किसी को उसको बारे में जानकारी ना मिले और वो सेफ भी रहे। इसमें आप अपना कोई भी दस्तावेज डाल सकते हो।
अब परेशानी इसमें ये भी होती है की कई बार बच्चे अनजाने या कोई और जानबूझकर उसको डिलीट कर देता है या उसका नाम बदलकर कही और रख देता है ताकि उसे उसका पता ना चले।
अगर ऐसा हो की कोई उसको डिलीट भी ना कर सके और ना ही उसका नाम चेंज कर सके तो कैसा रहेगा। मजा आ जायेगा ना। तो देर किसी बात की हम आपको बताते है
की आप इस तरह का फोल्डर कैसे बना सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका 12 Chyaa Bhaavat में, आज हम आपको कम्प्यूटर की एक छोटी सी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप एक ऐसा फोल्डर तैयार कर
सकते हो जो डिलीट नहीं होगा और उसका नाम भी चेंज नहीं होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
डिलीट ना होने वाला फोल्डर कैसे बनायें
1. सबसे पहले तो आप अपने कम्प्यूटर पर आना है और उसमें रन (RUN) कमाण्ड को ओपन करना होगा। इसके लिए आप कम्प्यूटर की-बोर्ड से Window+R दबाना है याआप कम्प्यूटर में स्टार्ट बटन से भी इसे ओपन कर सकते हो।
2. अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। जिसमें आपको cmd लिखकर इंटर करना है। जिससे आपके कम्प्यूटर में कमाण्ड प्रमोट स्क्रीन खुल जायेगी जैसा आप फोटो में देख रहे हैं।
3. इसके बाद आपको इसके अंदर कमाण्ड के द्वारा इसकी रूट डायरेक्टरी को चेंज करना है। इसके लिए आप E: लिखकर आप इंटर दबा सकते हैं।
4. इसके बाद आपको जो प्रिंट मिलेगा उसी के नीचे आपको md con\ टाइप करना है। अब आपकी रूट डायरेक्टरी यानि E: में एक कोन के नाम से एक फोल्डर बना
मिलेगा।
5. ये ऐसा फोल्डर है जो आपकी डिलीट की कमाण्ड से डिलीट नहीं होगा। और ना ही अब आप इसका नाम चेंज कर सकते। आप इसको सेफ फोल्डर कह कर पुकार सकते
हो।
6. इसको डिलीट करने के लिए आपको उसी प्रकार से कमाण्ड प्रमोट ओपन करना है और उसमें rd con \ लिखकर इंटर करना है। इस प्रकार आप इसे डिलीट कर सकते
हैं।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free
और अधिक पढे:-एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर
No comments:
Post a Comment