Sunday, 28 May 2017

सोच एक बदलाव की शुरुआत – self improvement in hindi


 

एक दिन सभी शिष्य अपने गुरु के पास गए और बोले की वो दुनिया भर के सभी धार्मिक स्थानो पर जाना चाहते है ताकि उनका मन स्वच्छ और पवित्र हो जाए और उनके अंदर एक बदलाव (improvement) आ सके। गुरु चंद पलो के शांत रहे और फिर उन्हे एक एक करेला दिया और बोले की जिस जिस जगह तुम घूमो तो अपने साथ ये करेला जरूर रखना। इसका कारण मै तुम्हें तुम्हारे वापस आने के बात बताऊंगा। सभी ने उनकी आज्ञा का पालन किया और उनके कहे अनुसार ही किया। वो जिस जिस पवित्र जगह गए, उन्होने करेले को भी अपने साथ रखा। पूरी यात्रा करने के बाद वापस जब वो लोटे तो गुरु जी ने उनसे पूछा की जिस काम के लिए वो गए थे क्या वो  पूरा हुआ। क्या उनका मन शांत हुआ? सभी के चहरे पर मायूसी थी। तभी गुरु ने एक शिष्य से कहा की सभी से वो करेला ले लो और उसकी सब्जी बनाकर दो।

Read World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

 शिष्य ने ऐसा ही किया। खाते ही गुरु ने गुस्से से कहा सभी तीर्थ स्थानो पर ले जाने के बावजूद भी की इन करेलो का स्वाद तो बहुत कड़वा है और उनसे इसका कारण पूछा। सभी शिष्य हैरान थे। तभी उनमे से एक ने कहा की करेला तो प्राक्रतिक रूप से ही कड़वा होता है। तीर्थ यात्रा पर जाने से इसका स्वाद तो नहीं बदल सकता। तभी गुरु ने कहाँ की बिलकुल सही। मै भी तुम्हें यही समझाना चाहता हूँ। जब तक इंसान अपने आप मे खुद बदलाव नहीं लाएगा कोई भी गुरु या यात्रा उसकी ज़िंदगी नहीं बदल सकती। सभी तीर्थ यात्राएं वास्तव मे  हमारे मन के अंदर ही बसी है। जरूरत है सिर्फ ध्यान से देखनी की.



गुरु शिष्य की कहानी हमारी ज़िंदगी पर भी लागू होती है। हम कई बार अपने अंदर कुछ बदलाव(improvement) तो लाना चाहते है लेकिन लाने की ठीक से कोशिश नहीं करते और हज़ार तरीके के बहाने तैयार कर लेते है। कोई अच्छा माहौल न होने का तर्क देता है तो कोई संसाधन की कमी का।

Read  ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

जिस तरह नीम और करेले का स्वाद कड़वा, इमली का स्वाद खट्टा और हर फल का अपना स्वाद होता होता है ठीक उसी तरह हर इंसान का स्वभाव भी अलग अलग होता है। मनोविज्ञान के अनुसार कोई भी इंसान अपने आप को बदल नहीं सकता सिर्फ अपने आप मे सुधार(improvement) कर सकता है। और सुधार (improvement) करने के लिए अपनी कमियों को पहचानना जरूरी है जो सिर्फ हम खुद ही कर सकते है।
अपने जीवन को बदलने को बदलने के लिए आपको केवल एक इंसान की जरूरत होती है वह है आप खुद – रूमी
नजरों को बदलो तो नजरिए बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कशतीयां बदलने की जरूरत नहीं है
अपने आप को बदलो
तो किनारे खुद-ब-खुद मिल जाते है।  
अगर आपको यह article उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। आप अपनी राय, सुझाव या विचार हमे comments के माध्यम से भेज सकते है.

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Read more

टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं

ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

Ek Ek Point Ko Dhyan Se Padhe

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ड्रिंक पीने के बाद सनी लियोन ने पति के साथ किया कुछ एेसा 

बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात 

आलिया ने दिए समर स्पेशल टिप्स, मिलेगी गर्मी से राहत

World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

टॉलीवुड क्वीन काजल अग्रवाल की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं 

Tamannaah Bhatia 

लांच हुआ नया गूगल अर्थ, भारतीय एंड्राइड यूजर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New Feature! अब नंबर बदलने पर भी Contact List नहीं होगी गूम

13 बातें, जो GOOGLE आपके बारे में जानता है | क्या? यहाँ देखो

आज लांच हुए तीन सबसे दमदार एंड्राइड फ़ोन्स…..

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स

No comments:

Post a Comment

Popular Posts