भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने पहले ही भाग से लोकप्रियता और कमाई के मैदान में झंडे गाड़ने वाली बाहुबली का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज़ होगा।
मुंबई। वैसे तो दुनिया में पहले से ही सात अजूबे हैं और जब कोई अद्भुत काम करता है उसे दुनिया का आठवां अजूबा कहते हैं , लेकिन भारतीय सिनेमा की हाल की सबसे लोकप्रिय फिल्म बाहुबली के दूसरे भाग ने एक इतिहास रच दिया है।
जी हाँ , एस एस राजमौली स्टारर फिल्म बाहुबली – द कंक्लूजन के वीडियो (ट्रेलर) ने 24 घंटे के भीतर देखे जाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। दुनिया भर में किसी वीडियो को 24 घंटे के भीतर देखे जाने में बाहुबली का ट्रेलर सातवें नंबर पर आ गया है। कुल व्यूव्ड आंकड़ों में बाहुबली ने 65 मिलियन यानि साढ़े छह करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया था और इस ट्रेलर ने अब यू ट्यूब में 13 स्थान से जम्प लेकर सातवां स्थान हासिल कर लिया है।
आइये आपको पूरी यू ट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो की लिस्ट बताते हैं –
1- यू ट्यूब रिवाइंड 2016 द अल्टीमेंट चैलेंज ( अमरीका ) . 7-12-2016 ( 38.9 मिलियन )
2 – पीएसवाई जेंटिलमैन ( गंगनम स्टाइल वाले ) दक्षिण कोरिया – 13-4-2013 ( 38. 4 मिलियन )
3- स्टार वर्ल्ड ( अमरीका ) 16-4 – 2015 ( 30 . 6 मिलियन )
4 – अडेल – हेल्लो ( यू के ) 22-10-2015 ( 27. 7 मिलियन )
5 – यू ट्यूब रिवाइंड 2015 द अल्टीमेंट चैलेंज ( अमरीका ) 9 -12 – 2015 ( 25.0 मिलियन )
6 – मार्वल्स कैप्टन अमरीका सिविल वार ( अमरीका ) 10 – 4 – 2016 ( 22 . 0 मिलियन )
7 – बाहुबली – द कंक्लूजन ( इंडिया ) 15 -3 -2017 ( 21 . 8 मिलियन )
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने पहले ही भाग से लोकप्रियता और कमाई के मैदान में झंडे गाड़ने वाली बाहुबली का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज़ होगा। फिल्म में प्रभास , राणा डुगुबाती , तमन्ना , अनुष्का शेट्टी और सत्यराज काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment