मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस स्नेहा उल्लाल हाल में मुंबई में हुए एक प्रोग्राम में देखा गया था। स्नेहा यहां फिल्म ‘अ डॉग्स परपस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आईं थी। स्नेहा सुर्खियों में इस लिए भी रहती हैं क्योंकि वो काफी हद तक अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं। इन दिनों गर्मी से उबरने के लिए स्नेहा स्विमिंग कर रही हैं। स्नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। स्विमिंग पूल में स्नेहा पिंक बिकिनी में नज़र आईँ लेकिन अपने इंस्टा पर स्नेहा ने Black & White तस्वीर शेयर की। वह इन तस्वीरों में बेहद हॉट लग रही है।
बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्नेहा ने लिखा है कि वो गर्मियों में वर्कआउट के तौर पर स्विमिंग ही करती हैं। स्नेहा ने 2005 बॉलीवुड फिल्म लकी से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सलमान खान थे। सलमान ने ही बॉलीवुड में डेब्यू करने में स्नेहा की मदद की थी। इसके बाद 2015 में फिल्म ‘बेज़ुबान इश्क’ में भी नज़र आईं लेकिन ये फिल्म चल नहीं पाई।
No comments:
Post a Comment