Saturday, 22 April 2017

आलिया ने दिए समर स्पेशल टिप्स, मिलेगी गर्मी से राहत

 गर्मियों ने अपना जोर तेजी से दिखाना शुरू कर दिया है। इस मौसम में आप जितना खुद को कूल रखेंगे उतना ही अच्छा होगा। खुद को कूल रखेंगे तो गर्मी का दिन सुकूनदायक निकल जाएगा।

बॉलीवुड की बबली क्यूट गर्ल आलिया ने भी लोगों को समर स्पैशल टिप्स दिए हैं जिन्हें आप फॉलों करके काफी हद तक गर्मियों के दिन आराम से निकाल सकते हैं। 




1. खुद को रखें हाइड्रेट

मौसम में गर्मी चाहे कितनी भी हो रोजमर्रा के कामकाज को तो आप रोक नहीं सकते। इसलिए बेस्ट हैं कि आप खुद को हाइड्रेट रखें। खूब सारा पानी पीएं। आप नींबू पानी और आइस टी ले सकते हैं। 

2. कंफर्टेबल आऊटफिट्स
गर्मी में ऐसे कपड़े पहनने की गलती ना करें जो आपको चुभन दें और गर्मी का अहसास करवाएं। बल्कि लिनन व मलमल की हल्की फुल्की पोशाकें ट्राई करें ताकि सारा दिन आप कंफर्टेबल रहें।


3. खुद को रखें फिट
कड़कड़ाती गर्मी में खुद को फिट रखना आसान काम नहीं है लेकिन आप हल्की फुल्की एक्सरसाइज, जुम्बा व स्विमिंग करके खुद को फिट रख सकती हैं।


4. पहाड़ों की करें सैर
गर्मी से राहत पाने के लिए आप पहाड़ों की सैर पर जा सकते हैं। यहां जाकर आप तरोताजा महसूस करेंगे।



5. सनग्लासेज जरूर लगाएं
धूप से बचने और स्टाइल में सनग्लासेज बहुत काम आते हैं। यह सिर्फ आपको ग्लैमर्स लुक ही नहीं देता बल्कि तेज धूप से आपकी आंखों को सुरक्षित भी रखते हैं।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & More updates Subscribe

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts