Wednesday, 12 April 2017

अमिताभ के साथ काम कर चुकी ये टीवी एक्ट्रैस अब दिखती है इतनी हॉट


मुंबई: टीवी सीरियल ‘थपकी प्यार की’ में अदिति चतुर्वेदी का रोल प्ले कर रही शीना बजाज अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी है। ‘थपकी प्यार की’ शो में उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं शीना अब 24 साल की हैं लेकिन वो मजह 11 साल में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘फुटपाथ’ से डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं 12 साल की उम्र में शीना अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।



बता दें कि शीना बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में ‘फुटपाथ’ और ‘क्यों हो गया ना’ के अलावा जैकी श्रॉफ की ‘भूत अंकल’, ‘फैशन’ और ‘कलयुग’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं शीना टीवी शोज ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’, ‘आहट’, ‘खिड़की’ और ‘खटमल-ए-इश्क’ में काम कर चुकी हैं।



12 Chyaa Bhaavat


No comments:

Post a Comment

Popular Posts