Sunday, 28 May 2017

सोच एक बदलाव की शुरुआत – self improvement in hindi


 

एक दिन सभी शिष्य अपने गुरु के पास गए और बोले की वो दुनिया भर के सभी धार्मिक स्थानो पर जाना चाहते है ताकि उनका मन स्वच्छ और पवित्र हो जाए और उनके अंदर एक बदलाव (improvement) आ सके। गुरु चंद पलो के शांत रहे और फिर उन्हे एक एक करेला दिया और बोले की जिस जिस जगह तुम घूमो तो अपने साथ ये करेला जरूर रखना। इसका कारण मै तुम्हें तुम्हारे वापस आने के बात बताऊंगा। सभी ने उनकी आज्ञा का पालन किया और उनके कहे अनुसार ही किया। वो जिस जिस पवित्र जगह गए, उन्होने करेले को भी अपने साथ रखा। पूरी यात्रा करने के बाद वापस जब वो लोटे तो गुरु जी ने उनसे पूछा की जिस काम के लिए वो गए थे क्या वो  पूरा हुआ। क्या उनका मन शांत हुआ? सभी के चहरे पर मायूसी थी। तभी गुरु ने एक शिष्य से कहा की सभी से वो करेला ले लो और उसकी सब्जी बनाकर दो।

Read World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

 शिष्य ने ऐसा ही किया। खाते ही गुरु ने गुस्से से कहा सभी तीर्थ स्थानो पर ले जाने के बावजूद भी की इन करेलो का स्वाद तो बहुत कड़वा है और उनसे इसका कारण पूछा। सभी शिष्य हैरान थे। तभी उनमे से एक ने कहा की करेला तो प्राक्रतिक रूप से ही कड़वा होता है। तीर्थ यात्रा पर जाने से इसका स्वाद तो नहीं बदल सकता। तभी गुरु ने कहाँ की बिलकुल सही। मै भी तुम्हें यही समझाना चाहता हूँ। जब तक इंसान अपने आप मे खुद बदलाव नहीं लाएगा कोई भी गुरु या यात्रा उसकी ज़िंदगी नहीं बदल सकती। सभी तीर्थ यात्राएं वास्तव मे  हमारे मन के अंदर ही बसी है। जरूरत है सिर्फ ध्यान से देखनी की.



गुरु शिष्य की कहानी हमारी ज़िंदगी पर भी लागू होती है। हम कई बार अपने अंदर कुछ बदलाव(improvement) तो लाना चाहते है लेकिन लाने की ठीक से कोशिश नहीं करते और हज़ार तरीके के बहाने तैयार कर लेते है। कोई अच्छा माहौल न होने का तर्क देता है तो कोई संसाधन की कमी का।

Read  ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

जिस तरह नीम और करेले का स्वाद कड़वा, इमली का स्वाद खट्टा और हर फल का अपना स्वाद होता होता है ठीक उसी तरह हर इंसान का स्वभाव भी अलग अलग होता है। मनोविज्ञान के अनुसार कोई भी इंसान अपने आप को बदल नहीं सकता सिर्फ अपने आप मे सुधार(improvement) कर सकता है। और सुधार (improvement) करने के लिए अपनी कमियों को पहचानना जरूरी है जो सिर्फ हम खुद ही कर सकते है।
अपने जीवन को बदलने को बदलने के लिए आपको केवल एक इंसान की जरूरत होती है वह है आप खुद – रूमी
नजरों को बदलो तो नजरिए बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कशतीयां बदलने की जरूरत नहीं है
अपने आप को बदलो
तो किनारे खुद-ब-खुद मिल जाते है।  
अगर आपको यह article उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। आप अपनी राय, सुझाव या विचार हमे comments के माध्यम से भेज सकते है.

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Read more

टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं

ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

Ek Ek Point Ko Dhyan Se Padhe

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ड्रिंक पीने के बाद सनी लियोन ने पति के साथ किया कुछ एेसा 

बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात 

आलिया ने दिए समर स्पेशल टिप्स, मिलेगी गर्मी से राहत

World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

टॉलीवुड क्वीन काजल अग्रवाल की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं 

Tamannaah Bhatia 

लांच हुआ नया गूगल अर्थ, भारतीय एंड्राइड यूजर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New Feature! अब नंबर बदलने पर भी Contact List नहीं होगी गूम

13 बातें, जो GOOGLE आपके बारे में जानता है | क्या? यहाँ देखो

आज लांच हुए तीन सबसे दमदार एंड्राइड फ़ोन्स…..

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स

Saturday, 27 May 2017

आओ जाने कौन आपके Gmail Account के डेटा की चोरी कर रहा है

अगर आप जीमेल जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हो तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि आपको पता भी नहीं की कोई आपके जीमेल के खाते से आपकी सभी जानकारियों को चोरी कर रहा है। हो सकता है की आपको इसके बारे में भनक भी ना हो। लेकिन इससे आपको बहुत बडा नुकसान हो सकता। अगर आप इसके प्रति थोडा सा ध्यान दे तो कोई मुश्किल वाली बात नहीं हैं। आप ये भी पूछ सकते हैं की हमारी जानकारी कौन चूरा सकता है। हमने तो 2 Step verification से अपने जीमेल को अच्छे से सुरक्षित किया हुआ है। 
लेकिन श्रीमान आपको ये नहीं पता होता की आपने कितने सारी वेबसाइटों में अपने जीमेल के खाते का प्रयोग करके उसमें साइन अप
किया होगा और उनमें से कितनी सारी फर्जी होंगी। जब आप उसमें जीमेल से लोग इन करते हैं तो आप उसमें जो परमीशन माँगते है
आप उन्हें accept कर लेते हो जिसके जरिए वो आपके अकाउंट को कैसे भी चेक कर सकते हैं। इसलिए आपको हर बार ये देखना होगा
की ये वेबसाइट आपकी जीमेल के बारे में क्या क्या जानकारी ले रही है।


 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका 12 Chyaa Bhaavat में, आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने जीमेल के खाते डेटा को चोरी होने
से बचा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे। तो जान लेते है की वे क्या स्टेप्स हैं।

Gmail से डेटा चोरी होने से बचाने के लिए स्टेप्स

1. सबसे पहले तो आपको अपने जीमेल वाले खाते में लोगइन करना होगा। उसके बाद आपको my account permissions इस पर
जाना होगा।
2. अगर आप यहां पर नहीं पहुंच पा रहें हो तो हम आपको एक लिंक देते है आप यहां से लिंक पर क्लिक करके भी my account
permissions जा सकते हैं। Link is Hare . यहां पर आपके सामने एक विंडो खुलेगी।
3. इस विंडो में आपको बहुत सारी application के नाम दिख जायेंगे। ये वो applications/websites हैं जिनमें आपने अपने इस
गूगल जीमेल के जरिए साइन अप किया हुआ है।
4. इस स्टेप में आपको उनमें से सभी में चैक करना होगा की कौन सी वेबसाइट या ऐप कौन कौन सी परमीशन लेती है। अगर आपको
इसमें कोई ज्यादा जानकारी जुटाने वाली लगे तो आप उसको हटा सकते हैं।
5. इसको हटाने के लिए उस वेबसाइट या ऐप के नाम के साइड में आपको इसको हटाने के लिए रिमूव लिखा मिल जायेगा। वहां से
इसको हटा दे।
6. लेकिन किसी भी वेबसाइट या ऐप को वहां से हटाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की कही आपका कोई जरूरी डेटा तो नहीं उस
ऐप/वेबसाइट में, क्योंकि एक बार रिमूव करने के बाद आप उसको दोबारा नहीं ला सकते।
इस प्रकार से आप अपने जीमेल से यह देख सकते हैं की कौन आपके डेटा की जानकारी बाहर निकाल रहा है। यह आपको 3-4 महिनो
में एक बार जरूर करना चाहिए।


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:-

सोचने वाली बात है : इंटरनेट का मालिक कौन है? यहाँ मिलेगा इस सवाल का जवाब 

लांच हुआ नया गूगल अर्थ, भारतीय एंड्राइड यूजर ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New Feature! अब नंबर बदलने पर भी Contact List नहीं होगी गूम

13 बातें, जो GOOGLE आपके बारे में जानता है | क्या? यहाँ देखो

आज लांच हुए तीन सबसे दमदार एंड्राइड फ़ोन्स…..

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

Friday, 26 May 2017

टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं

तम्मना भाटिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।  जो मुख्यत; बॉलीवुड समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आती हैं।





प्रष्ठभूमि

तम्मना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था।  उनके पिता का नाम संतोष भाटिया है जोकि एक हीरा व्यापरी हैं।   माँ का नाम रजनी भाटिया है। उनका एक बड़ा भाई भी है-आनंद भाटिया।  


पढाई

तम्मना ने अपनी शुरुआती पढाई मानक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल जुहू मुंबई से पूरी की है।   तम्मना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में ही कर दी थी।  तम्मना पहली बार अभिनीत की एल्बम आपका अभिजित में नजर आयीं थी।


तम्मना ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में पन्द्रह वर्ष की उम्र में फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बेहद बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। इसी साल उन्हें अपने तेलुगु सिनेमा करियर की शुरुआत फिल्म श्री से की। लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन आलोचकों ने तम्मना के अभिनय की बेहद तारीफ की।



वर्ष 2007 में उनकी फिल्म विजय बारी रिलीज हुई, इस फिल्म में उन्होंने एक जर्नलिस्ट की भूमिका अदा की थी, जिसे आलोचकों द्वारा बेःद सराहा गया, लेकिनुनकी या फिल्म भी बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म हैप्पी डेज और कोल्लारी की सफलता ने उन्हें तेलगु और तमिल सिनेमा की स्थापित अभिनेत्री बना दिया। इन दोनों ही फिल्मों में तम्मना ने एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका अदा की थी। इसी के साथ उन्हें पहली बार फिलफेयर अवार्ड्स साउथ में सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था।


जिस तरह तम्मना का साउथ करियर हिट रहा उसी तरह बॉलीवुड में उनका करियर ग्राफ अभी तक बेहद नीचे हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उनकी अब तक कोई भी फिल्म ब्लाकबस्टर हिट साबित नहीं हुई।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:- 
एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

 Tamannaah Bhatia 

'बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात 

टॉलीवुड क्वीन काजल अग्रवाल की ये तस्वीरें आपका होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं 

 World's second most beautiful - दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत

Ek Ek Point Ko Dhyan Se Padhe 

राम कहने से उसकी जान बची.... 

ये है दुनियाँ के कुछ महान पागल Feel proud to be mad if you change the world

ड्रिंक पीने के बाद सनी लियोन ने पति के साथ किया कुछ एेसा 

आलिया ने दिए समर स्पेशल टिप्स, मिलेगी गर्मी से राहत

Wednesday, 24 May 2017

इन शहरों में शुरू हो गया जियो फाइबर, जानें प्लान्स…..

इंतेज़ार की घड़ियाँ धीरे-धीरे ख़त्म हो रहीं हैं. जियो ने ब्रॉडबैंड की दुनिया में आने की बात कही थी और जियो की यह सर्विस जिसे जियो फाइबर के नाम से जाना जाता है, ने कुछ चुनिंदा शहरों के कुछ चुनिंदा इलाकों में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। देश के 6 शहरों में जियो फाइबर ने प्रीव्यू ऑफर के तहत अपनी सुविधाएँ लांच कर दी हैं।




@jiocare, जो जियो का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है, ने एक ग्राहक की समस्या का समाधान करते हुए बताया कि वे जियो फाइबर को प्रीव्यू ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा शहरों जिनमे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वड़ोदरा आतें हैं, में लांच कर दिया है।
इस प्रीव्यू ऑफर को लेकर भी इंटरनेट पर बहुत सी अफवाहें हैं, लेकिन जियो टेस्टिंग के उद्देश्य से यह सुविधा सिर्फ अपने कर्मचारियों और उनके मित्रों को दे रहा है. ठीक वैसे ही जैसे जियो सिम की लॉन्चिंग के वक़्त यह सिर्फ रिलायंस जिओ के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था, फिर यह रेफरल के जरिये उनके मित्रों को मिला फिर सिर्फ और सिर्फ LYF स्मार्टफोन यूजर्स को और उसके बाद इसका पब्लिक लांच कर दिया गया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैसा पहले हुआ अनुसार यह सुविधा भी आने वाले 2-3 महीनों में सबको उपलब्ध हो जाएगी और वेलकम ऑफर जैसी फ्री स्कीम के तहत इसे देश भर में लांच कर दिया जायेगा। इससे पहले ट्विटर पर चेन्नई के एक निवासी ने बताया कि जियो फाइबर की उसके एरिया में टेस्टिंग चल रही है और इस वजह से उसे भी 3 महीने का प्रीव्यू ऑफर का लाभ मिला है। जियो लांच से पहले अपनी  सुविधा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।
सूत्रों के अनुसार जियो फाइबर की स्पीड 1Gbps तक की होगी और लॉन्चिंग के दौरान पहले 3 महीने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। बस ग्राहक को 4500 रूपये का वन टाइम इंस्टालेशन चार्ज देना होगा। और जियो उन यूजर्स को ये कीमत भी वापस लौटा देगा जिन्हें 3 महीनोंके बाद इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना है।


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ( Subscribe )  ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:- 
एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

Tamannaah Bhatia 

बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात 

Sunday, 21 May 2017

कम्प्यूटर पर Delete ना होने वाला Folder कैसे बनाये


आज का युग डिजिटल टेक्नॉलोजी का युग है। आज अगर हमको अपनी कोई भी चीज छुपानी पडती है तो हम उसको कम्प्यूटर या मोबाइल पर ही डालते है ताकि किसी को उसको बारे में जानकारी ना मिले और वो सेफ भी रहे। इसमें आप अपना कोई भी दस्तावेज डाल सकते हो।


अब परेशानी इसमें ये भी होती है की कई बार बच्चे अनजाने या कोई और जानबूझकर उसको डिलीट कर देता है या उसका नाम बदलकर कही और रख देता है ताकि उसे उसका पता ना चले।
अगर ऐसा हो की कोई उसको डिलीट भी ना कर सके और ना ही उसका नाम चेंज कर सके तो कैसा रहेगा। मजा आ जायेगा ना। तो देर किसी बात की हम आपको बताते है
की आप इस तरह का फोल्डर कैसे बना सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका 12 Chyaa Bhaavat में, आज हम आपको कम्प्यूटर की एक छोटी सी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप एक ऐसा फोल्डर तैयार कर
सकते हो जो डिलीट नहीं होगा और उसका नाम भी चेंज नहीं होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

डिलीट ना होने वाला फोल्डर कैसे बनायें

1. सबसे पहले तो आप अपने कम्प्यूटर पर आना है और उसमें रन (RUN) कमाण्ड को ओपन करना होगा। इसके लिए आप कम्प्यूटर की-बोर्ड से Window+R दबाना है या
आप कम्प्यूटर में स्टार्ट बटन से भी इसे ओपन कर सकते हो।
2. अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। जिसमें आपको cmd लिखकर इंटर करना है। जिससे आपके कम्प्यूटर में कमाण्ड प्रमोट स्क्रीन खुल जायेगी जैसा आप फोटो में देख रहे हैं।


3. इसके बाद आपको इसके अंदर कमाण्ड के द्वारा इसकी रूट डायरेक्टरी को चेंज करना है। इसके लिए आप E: लिखकर आप इंटर दबा सकते हैं।
4. इसके बाद आपको जो प्रिंट मिलेगा उसी के नीचे आपको md con\ टाइप करना है। अब आपकी रूट डायरेक्टरी यानि E: में एक कोन के नाम से एक फोल्डर बना
मिलेगा।



5. ये ऐसा फोल्डर है जो आपकी डिलीट की कमाण्ड से डिलीट नहीं होगा। और ना ही अब आप इसका नाम चेंज कर सकते। आप इसको सेफ फोल्डर कह कर पुकार सकते
हो।
6. इसको डिलीट करने के लिए आपको उसी प्रकार से कमाण्ड प्रमोट ओपन करना है और उसमें rd con \ लिखकर इंटर करना है। इस प्रकार आप इसे डिलीट कर सकते
हैं।


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:- 

एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

जिओ की बदौलत अब आप ₹1500 में खरीद पाएंगे 4G स्मार्टफोन 

ये है 360 डिग्री फोटो लेने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, लगे हुए हैं डायमंड्स 

 Tamannaah Bhatia 

'बाहुबली'तील देवसेनेचं विदारक रुप चितारणारे मराठी हात

 



Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया (जन्म 21 दिसम्बर 1986) भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। केवल तमन्ना नाम से भी जानी जाती हैं, जो मुख्यत दक्षिण भारत के सिनेमा में काम करती हैं। तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में हिन्दी फ़िल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी। जिसके बाद वो दक्षिण की फ़िल्में करने लगी। 2013 में उन्होनें हिन्दी फ़िल्मों में वापसी की हिम्मतवाला से जिसमें वो अजय देवगन के साथ थी, 2014 में उनकी पहली हिन्दी फ़िल्म हमशक्ल थी जिसमें सैफ अली खानरितेश देशमुखबिपाशा बसु और ईशा गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।  तेलुगू और तमिल फ़िल्मों की वो जानी-मानी अभिनेत्री हैं।


Born21 December 1989 (age 27)
Mumbai, Maharashtra, India
ResidenceMumbai, Maharashtra, India
NationalityIndian
Other namesTamanna
OccupationActress, Model, Dancer



Tamannaah Bhatia was born on 21 December 1989 in MumbaiMaharashtra, India, to Santhosh and Rajani Bhatia. She has an elder brother, Anand. Her father is a diamond merchant.


 She is of Sindhi descent.She did her schooling in SJR high School, Mumbai. She later changed her screen name for numerological reasons, varying it slightly to Tamannaah. She has been working since the age of 13, when she was spotted at her school's annual day function and offered a lead role, which she took up, and then also became a part of Mumbai's Prithvi Theatre for a year. She also appeared in Abhijeet Sawant's album song "Lafzo Mein" from the album Aapka Abhijeet which was released in the year 2005.


हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free


Thursday, 18 May 2017

एमपी थ्री को पछाड़ कर आगे निकला ए ए सी, म्यूजिक को बनाया और भी बेहतर

एक जमाने में म्यूजिक शेयर करने और सुनने की लोकप्रिय तकनीक (एम् पी थ्री फॉर्मेट ) को आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया है। इस तकनीक की खोज जर्मन के फ्रानहोफर इंस्टीट्यूट ने की है और उन्होंने एम पी थ्री पेटेंट से संबंधित कुछ लाइसेंसिस को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 2017 में म्यूजिक सुनने और शेयर करने की बेहतरीन तकनीक उपलब्ध होने के कारण कंपनी इस तकनीक को संजो कर रखने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है।


आज म्यूजिक सुनने और शेयर करने की सबसे एडवांस तकनीक एडवांस आडिओ कोडिंग (ए ए सी) बन चुकी है और इसी तकनीक के जरिए म्यूजिक को डाउनलोड करना और उसे सुनना काफी आसान हो गया है। इतना ही नहीं, टी वी ,रेडियो और कंप्यूटर पर म्यूजिक का आनंद लेने के लिए भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिर्पोट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि यह तकनीक एम् पी थ्री के मुकाबले कहीं बेहतर साबित हुई है।
क्या है एम पी थ्री का इतिहास
1980 के दशक में निर्देशक, फ्रानहोफर इंस्टीट्यूट और फ्रेड्रिच एलेग्जेंडर यूनिवर्सिटी ने मिल कर इस तकनीक की खोज की थी। इस तकनीक के जरिए किसी भी म्यूजिक को फाइल के असल साइज के दसवें हिस्से में सेव किया जा सकता था। इस तकनीक का सबसे खराब पहलु यह रहा कि इसने म्यूजिक इंडस्ट्री में पायरेसी को बढ़ावा दिया और फिर दुनियां भर में बड़े पैमाने पर म्यूजिक की चोरी होने लगी। इन सब चीजों से म्यूजिक कंपनियों को काफी घाटा हुआ और म्युजिक को ऑरिजनल सी डी की बजाए कंप्यूटर पर कॉपी कर के चलाया जाने लगा। उसके बाद 1990 के दशक में कंपनी ने इस तकनीक को अवैध तरीके से दुनिया भर के कंप्यूटर्स में पहुंचाने लगी। फिर बाद में इसी तकनीक का सहारा लेकर कई वेबसाइट्स ने म्यूजिक की चोरी और पायरेसी को बढ़ावा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि इसी तकनीक के सहारे कंपनी ने म्यूजिक के डिजिटल राइट्स भी बेचे और फिर म्यूजिक की डिजिटल बिक्री शुरू हुई।
आज भले ही नई तकनीक के आने से एम पी थ्री को दफना दिया गया है लेकिन यह तकनीक 1980-1990 के दशक में म्यूजिक की तस्वीर बदलने वाली तकनीक के रूप में याद की जाएगी।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।


Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

और अधिक पढे:- 

1. जानिए वो क्या चीज है जो आपको successful लोगो से अलग करती है 








बुलंद होसलों की कहानी- best motivational story in hindi

मुसीबते हमारी ज़िंदगी की एक सच्चाई है। कोई इस बात को समझ लेता है तो कोई पूरी ज़िंदगी इसका रोना रोता है। ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमारा सामना मुसीबतों(problems) से होता है. इसके बिना ज़िंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती।
अक्सर हमारे सामने मुसीबते आती है तो तो हम उनके सामने पस्त हो जाते है। उस समय हमे कुछ समझ नहीं आता की क्या सही है और क्या गलत। हर व्यक्ति का परिस्थितियो को देखने का नज़रिया अलग अलग होता है। कई बार हमारी ज़िंदगी मे मुसीबतों का पहाड़ टूट पढ़ता है। उस कठिन समय मे कुछ लोग टूट जाते है तो कुछ संभाल जाते है।



मनोविज्ञान के अनुसार इंसान किसी भी problem को दो तरीको से देखता है;
1 problem पर focus करके(problem focus peoples)
2 solution पर focus करके(solution focus peoples)
Problem focus peoples अक्सर मुसीबतों मे ढेर हो जाते है। इस तरीके के इंसान किसी भी मुसीबत मे उसके हल के बजाये उस मुसीबत के बारे मे ज्यादा सोचते है। वही दूसरी ओर solution focus peoples मुसीबतों मे उसके हल के बारे मे ज्यादा सोचते है। इस तरह के इंसान मुसीबतों का डट के सामना करते है।

दोस्तो आज मै आपके साथ एक महान solution focus इंसान की कहानी शेयर करने जा रहा हु जो आपको किसी भी मुसीबत से लड़ने के लिए प्रोत्साहित (motivate) करेगी। दोस्तो आपने नेपोलियन बोनापार्ट (napoleon Bonaparte) का नाम तो सुना ही होगा। जी हा वही नापोलियन बोनापार्ट जो फ़्रांस के एक महान निडर और साहसी शासक थे जिनके जीवन मे असंभव नाम का कोई शब्द नहीं था। इतिहास में नेपोलियन को विश्व के सबसे महान और अजय सेनापतियों में से एक गिना जाता है। वह इतिहास के सबसे महान विजेताओं में से माने जाते थे । उसके सामने कोई रुक नहीं पाता था।

नेपोलियन के बुलंद होसलों की कहानी- a motivational story

नेपोलियन अक्सर जोखिम (risky) भरे काम किया करते थे। एक बार उन्होने आलपास पर्वत को पार करने का ऐलान किया और अपनी सेना के साथ चल पढे। सामने एक विशाल और गगनचुम्बी पहाड़ खड़ा था जिसपर चढ़ाई करने असंभव था। उसकी सेना मे अचानक हलचल की स्थिति पैदा हो गई। फिर भी उसने अपनी सेना को चढ़ाई का आदेश दिया। पास मे ही एक बुजुर्ग औरत खड़ी थी। उसने जैसे ही यह सुना वो उसके पास आकर बोले की क्यो मरना चाहते हो। यहा जितने भी लोग आये है वो मुह की खाकर यही रहे गये। अगर अपनी ज़िंदगी से प्यार है तो वापिस चले जाओ। उस औरत की यह बात सुनकर नेपोलियन नाराज़ होने की बजाये प्रेरित हो गया और झट से हीरो का हार उतारकर उस बुजुर्ग महिला को पहना दिया और फिर बोले; आपने मेरा उत्साह दोगुना कर दिया और मुझे प्रेरित किया है। लेकिन अगर मै जिंदा बचा तो आप मेरी जय-जयकार करना। उस औरत ने नेपोलियन की बात सुनकर कहा- तुम पहले इंसान हो जो मेरी बात सुनकर हताश और निराश नहीं हुए। ‘ जो करने या मरने ‘ और मुसीबतों का सामना करने का इरादा रखते है, वह लोग कभी नही हारते।
आज सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) को इसलिए क्रिकेट (cricket) का भगवान कहा जाता है क्योकि उन्होने जरूरत के समय ही अपना शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम को मुसीबतों से उभारा। ऐसा नहीं है कि यह मुसीबते हम जैसे लोगो के सामने ही आती है, भगवान राम के सामने भी मुसीबते आयी है। विवाह के बाद, वनवास की मुसीबत। उन्होने सभी मुसीबतों का सामना आदर्श तरीके से किया। तभी वो मर्यादा पुरषोतम कहलाये जाते है। मुसीबते ही हमें आदर्श बनाती है।

अंत मे एक बात हमेशा याद रखिये;
जिंदगी में मुसीबते चाय के कप में जमी मलाई की तरह है,
और कामयाब वो लोग हैं जिन्हेप फूँक मार के मलाई को साइड कर चाय पीना आता है

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free


Friday, 12 May 2017

जानिए वो क्या चीज है जो आपको successful लोगो से अलग करती है

हर इंसान की चाह है की वह एक सफल(successful) व्यक्ति के रूप मे उभरकर दुनियाँ के सामने आए। दुनियाँ उसका लोहा माने। वह एक यादकर personality के रूप मे अपने आपको स्थापित करे और सदियो तक याद रखा जाए। लेकिन हर इंसान ऐसा कर नहीं पाता। लेकिन वह क्या है जो हमे सफल(successful) लोगो से अलग करता है? उनके पास ऐसा क्या था जो जिसने उन्हे महान बना दिया और इतिहास मे अमर कर दिया। दोस्तो उनके पास अनोखा कुछ नहीं था। वही सब जो आपके और हमारे पास भी है। फर्क केवल सोने और जागने का है। वे जग चुके थे, आप अब भी सो रहे है। उन्होने अपनी शक्तियों को पहचान लिया था , आप नहीं पहचान पा रहे है। दरअसल हम सफलता(success) पाने  की चाह मे सोते हुए भाग रहे रहे है। आप कह सकते है की सोता हुआ कैसे भाग सकता है? दोस्तो आपने सुना तो होगा की कुछ लोग नींद मे चला करते है। उनकी कोई मंजिल नहीं होती। वे नींद मे चलते है और अंत मे जाकर कही भी पड़ जाते है। इसी प्रकार हम भी जागते हुए दिखाई तो दे रहे है पर ज़ेहानी तौर पर सो रहे है। दिल से , दिमाग से, विचारो से सभी तरफ से सो रहे है। एक दूसरे की देखा देखी मे हर इंसान भागा जा रहा है लेकिन जाना कहाँ है इसका ठीक से पता नहीं है।



जब तक जागेंगे नहीं, जब तक अपने आपको, अपनी शक्तियों को नहीं पहचानेंगे तब तक हम अपनी क्षमताओ को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर सकते। सच कहा जाए तो आप अपने बारे मे उतना भी नहीं जानते जितना अपने पड़ोसी या दोस्त के बारे मे जानते होंगे। आपको अपने बारे मे उतना नहीं पता लेकिन अपने दोस्त और पड़ोसी की पूरी शक्ति का ज्ञान होगा की वह क्या कर रहा है और क्या कर सकता है, उनकी पहुच कितनी है, उनमे कितनी ताकत है, कितने आत्मविश्वास है, वह कितना साहसी और दिलेर है। यदि आज आप अपने क्षेत्र मे पीछे है तो इसका यही एकमात्र कारण है की आज तक आपने अपने अंदर छिपी हुई अनन्त क्षमताओं और असीमित शक्तियों को नहीं पहचाना। जब तक आप अपनी strengths और weakness के बारे मे नहीं जानेगे तब तक आप अपनी ज़िंदगी को एक सही दिशा नहीं दे सकते।


भारत के सबसे प्रसिद्ध mathematician रामानुजन बचपन से ही मेधावी स्टूडेंट थे। मैथ्स में उनकी प्रतिभा के बारे मे सभी मानते थे, लेकिन मैथ्स में प्रतिभा और रुचि होने के बावजूद वह चेन्नई में क्लर्क की पोस्ट पर काम कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैथ्स  में रिसर्च करने की बजाय वह बतौर क्लर्क अच्छा काम कर सकते है। लेकिन बहुत  जल्द ही उन्हें यह महसूस हुआ कि उनका future गणित में ही है और उसके बाद उन्होंने क्लर्क की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। रामानुजन ने थोड़ों देर से सही लेकिन अपने टैलंट को पहचाना और उसके अनुसार फैसला किया।


इसमे कोई शक नहीं है की मेहनत सफलता की पूंजी है। बिना मेहनत किए हम कुछ नहीं पा सकते लेकिन सिर्फ मेहनत ही हमारा भविष्य तय नहीं करती। अगर ऐसा होता तो शेर नहीं गधा जंगल का राजा होता। इसलिए बिना सही दिशा के हमारी मेहनत भी फिकी पढ़ जाती है और हमे नाकामयाबी का सामना करना पढ़ता है। इसलिए अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपनी मेहनत को एक नई दिशा दे और दूसरों की देखा देखी न करके अपने टैलंट और इच्छा के हिसाब से काम करे।
मेहनत और सही दिशा एक पक्षी के दो पंखो के समान है अगर इनमे से एक मे भी दिक्कत आ जाए तो पंछी ठीक से नहीं उड़ सकता।
अगर आपको यह story उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। आप अपनी राय, सुझाव या विचार हमे comments के माध्यम से जरूर भेजे. हमारे अगले posts प्राप्त करने के लिए हमे free of cost subscribe करे और हमारे facebook page को like करे।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Share your friends & More updates ऐसी ही नयी पोस्ट्स ईमेल में प्राप्त करें. It's Free

Popular Posts